Class 10th Science Quiz 0% 0 votes, 0 avg 39 Class 10th Science Quiz 1 रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण 1 Name 1 / 15 लोहा ऑक्सीजन से संयोग कर क्या बनाता है? (a) Fe2O3 (b) FeS (c) FeSO4 (d) FeCO3 2 / 15 श्वसन कैसी रासायनिक अभिक्रिया है? (a) उषमाशोषी (b) ऊष्माक्षेपी (c) मंद दहन (d) द्रुत दहन 3 / 15 लाफ़िंग गैस का सूत्र क्या है? (a) N2 (b) N2O (c) SO2 (d) O2 4 / 15 प्रकृति में मुक्त रूप में पायी जाने वाली तीन धातुओं का नाम बताएं? (a) Fe, Zn, Mg (b) Au, Ag, Ar (c) Al, Hg, Na (d) Pt, K, Mn 5 / 15 प्लास्टर ऑफ पेरिस का आणविक सूत्र क्या है? (a) CaSO4, H2O (b) CaSO4, 2H2O (c) CaSO4, 1/2 H2O (d) CaSO4, 3H2O 6 / 15 मैग्नीशियम ऑक्सीजन के साथ संयोग कर क्या बनाता है? (a) MgCO3 (b) MgO (c) MgSO4 (d) MgCl2 7 / 15 नमक का रासायनिक सूत्र कौन है? (a) MgCl2 (b) MgSO4 (c) NaCl (d) Na2SO4 8 / 15 दूध से दही बनना कैसा परिवर्तन कहलाता है? (a) भौतिक परिवर्तन (b) भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन (c) रासायनिक परिवर्तन (d) कोई नहीं 9 / 15 H2S + I2 = 2HI + S में कौन ऑक्सीकारक पदार्थ है? (a) H2S (b) I2 (c) HI (d) S 10 / 15 दो धातुओं का नाम बताइए जो प्रकृति में स्वतंत्र अवस्था में पाए जाते हैं? (a) Fe और Cu (b) Ag और Au (c) Au और Pt (d) Na और Mg 11 / 15 Mn अति तनु HNO3 से अभिक्रिया कर कौन-सी गैस देती है? (a) H2S (b) O2 (c) H2 (d) कोई नहीं 12 / 15 उदासीन विलयन का pH मान कितना होता है? (a) 9 (b) 8 (c) 5 (d) 7 13 / 15 विरंजक चूर्ण का आणविक सूत्र क्या है? (a) CaOCl2 (b) CaO (c) CaSO4 (d) CaOCl 14 / 15 क्या कॉपर आयरन से अधिक क्रियाशील है? (a) नहीं (b) हाँ (c) कम क्रियाशील है (d) कोई नहीं 15 / 15 सोडियम को किरोसिन में डूबा कर क्यों रखा जाता है? (a) वाष्प न बन जाए (b) O से प्रतिक्रिया कर जलने लगता है (c) पिघल न जाए (d) तीनों में से कोई नहीं Your score isThe average score is 55% LinkedIn Facebook 0% Restart quiz Please rate this quiz Thanks for rating! Send feedback 0% 0 votes, 0 avg 11 Class 10th Science Quiz 2 रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण 2 Name 1 / 15 कौन पदार्थ चाकू से आसानी से काटा जा सकता है? (a) Mg (b) Al (c) Pb (d) Na 2 / 15 सबसे अधिक विद्युत ऋणात्मक तत्व का नाम बताएं। (a) Cl (b) F (c) Br (d) I 3 / 15 अम्लीय आक्साइड के विलयन का pH मान क्या होगा? (a) 7 के बराबर (b) 7 से अधिक (c) 7 से कम (d) इनमे से कोई नहीं 4 / 15 जब सोडियम ऐसिटेट को सोडा लाइम के साथ गर्म किया जाता है तब क्या बनता है? (a) Na2 CO3 (b) Na O (c) Ca O (d) C2 H2 5 / 15 CO गैस जल में घुल कर कौन सा अम्ल बनती है? (a) कार्बोनिक अम्ल (b) ऑक्जेलिक अम्ल (c) सुल्फ़्यूरिक अम्ल (d) नाइट्रिक अम्ल 6 / 15 . किसी पदार्थ “X” के विलयन का उपयोग दीवार पर सफेदी मे होता है? (a) Ca(OH)2 (b) CaO (c) NaOH (d) Na2 CO3 7 / 15 क्या लिथियम को चाकू से काटा जा सकता है? (a) हाँ (b) नहीं (c) दोनों (d) कोई नहीं 8 / 15 कौन ऊष्मा का सबसे अच्छा चालक है? (a) Au (b) Ag (c) Al (d) Cu 9 / 15 आयनिक यौगिक का गलनांक उच्च क्यों होता है? (a) अंतर आयनिक आकर्षण के कारण (b) अंतर आयनिक विकर्षण के कारण (c) न आकर्षण होता है और न विकर्षण होने के कारण (d) तीनों में से कोई नहीं 10 / 15 लोहा ऑक्सीजन से संयोग कर क्या बनाता है? (a) लौह ऑक्साइड (b) लौह कार्बोनेट (c) लौह सल्फेट (d) कोई नहीं 11 / 15 एक ऐसे यौगिक का नाम बताएं जो आक्सीकारक एवं अवकारक दोनों जैसा कार्य करता है? (a) SO2 (b) H2 S (c) H2 O2 (d) कोई नहीं 12 / 15 ताजे दूध का pH मान 6 है। जब दूध दही में परिवर्तित होता है तो उसका pH मान बढ़ता है या घटता है? (a) बढ़ता है (b) घटता है (c) अपरिवर्तित रहता है (d) कोई नहीं 13 / 15 कौन ऊष्मा का कुचालक है? (a) Pb (b) Ag (c) Na (d) Au 14 / 15 समीकरण Ca CO3 (s) → Ca O (s) + CO2 (g) किस प्रकार का समीकरण है? (a) वियोजन (b) संयोजन (c) उभयगामी (d) प्रतिस्थापन 15 / 15 कौन कमरे के तापमान पर द्रव होती है? (a) Hg (b) Cl2 (c) Na (d) Br2 Your score isThe average score is 60% LinkedIn Facebook 0% Restart quiz Please rate this quiz Thanks for rating! Send feedback 0% 0 votes, 0 avg 7 Class 10th Science Quiz 3 रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण 3 Name 1 / 15 निम्नलिखित में कौन अवकारक गुण प्रदर्शित करता है? (a) H2SO4 (b) H2S (c) HNO3 (d) O2 2 / 15 सोडियम की परमाणु संख्या कितनी है? (a) 12 (b) 11 (c) 16 (d) 10 3 / 15 Fe + CuSO4 → FeSO4 + Cu यह प्रतिक्रिया किस प्रकार की है? (a) संयोजन अभिक्रिया (b) विस्थापन अभिक्रिया (c) वियोजन अभिक्रिया (d) ऊष्माशोषी अभिक्रिया 4 / 15 प्रतिक्रिया H2 + Cl2 → 2 HCl प्रदर्शित करता है? (a) उपचयन (b) वियोजन (c) अपचयन (d) संयोजन 5 / 15 क्लोरोफिल और सूर्य प्रकाश की उपस्थिति में पौधे वायु से कार्बन डाई ऑक्साइड एवं पृथ्वी से जल ग्रहण करके अपना भोजन तैयार करते हैं यह किस प्रकार की अभिक्रिया है? (a) संयोजन (b) प्रकाश रासायनिक (c) विस्थापन (d) अवक्षेपण 6 / 15 निम्नलिखित में कौन सा पदार्थ बिना ज्वाला के जलता है? (a) मोमबत्ती (b) किरोसिन (c) कोयला (d) मेथेन गैस 7 / 15 निम्नांकित में से ऊष्माशोषी अभिक्रिया कौन सी है? (a) H2 + Cl2 → 2HCl + 44.12 कि. कैलोरी (b) S + O2 → SO2 + 71.0 कि. कैलोरी (c) C + O2 → CO2 + 94.45 कि. कैलोरी (d) H2 + I2 → 2HI – 11.82 कि. कैलोरी 8 / 15 निम्न में से कौन विस्थापन प्रतिक्रिया है? (a) 2 KClO3 → 2 KCl + 3 O3 (b) 2 H2 + O2 → 2 H2O (c) Zn + 2 HCl → ZnCl2 + H2 (d) N2 + 3 H2 → 2 NH3 9 / 15 अभिक्रिया CuO + H2 → Cu + H2O किस प्रकार की अभिक्रिया है? (a) विस्थापन (b) अपघटन (c) अपचयन (d) उपचयन 10 / 15 निम्न में कौन संतुलित प्रतिक्रिया नहीं है? (a) Fe + Cl2 → FeCl3 (b) Mg + CuSO4 → MgSO4 + Cu (c) NaOH + HCl → NaCl + H2O (d) Zn + S → ZnS 11 / 15 समीकरण 2 Cu + O2 → 2 CuO किस प्रकार की अभिक्रिया है? (a) अपघटन (b) ऑक्सीकरण (c) अवक्षेपण (d) उदासीनिकरण 12 / 15 शरीर में भोजन का पाचन किस प्रकार की अभिक्रिया है? (a) अवकरण (b) ऑक्सीकरण (c) उदासीनिकरण (d) वैधुत अपघटन 13 / 15 सिल्वर नाइट्रेट के जलीय विलियन में सोडियम क्लोराइड का जलीय विलयन डालने पर अविलेय सिल्वर क्लोराइड विलयन से पृथक हो जाता है। इस अभिक्रिया को कहते हैं? (a) उदासीनिकरण (b) अपघटन (c) अवक्षेपण (d) ऊष्माक्षेपी 14 / 15 कैल्सियम कार्बोनेट को गर्म करने पर कैल्सियम ऑक्साइड एवं कार्बन डाइऑक्साइड बनते है। यह किस किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है? (a) विस्थापन (b) उभय विस्थापन (c) उदासीनिकरण (d) अपघटन 15 / 15 निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ सूर्य की किरणों के प्रभाव से अपघटित हो जाता है? (a) NaCl (b) HCl (c) AgCl (d) HClO3 Your score isThe average score is 35% LinkedIn Facebook 0% Restart quiz Please rate this quiz Thanks for rating! Send feedback 0% 0 votes, 0 avg 4 Class 10th Science Quiz 4 रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण 4 Name 1 / 15 सिल्वर क्लोराइड को सूर्य प्रकाश में रखने पर प्राप्त होता है? (a) Cu (b) Ag (c) S (d) इनमें से कोई नहीं 2 / 15 निम्नांकित में ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया कौन सी है? (a) N2 + O2 = 2 NO - Q जूल (b) C + O2 = CO2 + 94.45 k.cal (c) H2 + I1 + 11.82 K.cal = 2 Hl (d) इनमे कोई नहीं 3 / 15 समीकरण के बाएं एवं दाएं दोनों ओर प्रत्येक प्रकार के परमाणुओं की संख्या समान है। यह समीकरण है? (a) असंतुलित (b) संतुलित (c) द्रव्यमान संरक्षण के नियम के प्रतिकूल (d) इनमें कोई नहीं 4 / 15 Fe2 O3 + 2 AI → Al2 O3 + 2 Fe ऊपर दी गई अभिक्रिया किस प्रकार की है? (a) संयोजन अभिक्रिया (b) द्विविस्थापन अभिक्रिया (c) वियोजन अभिक्रिया (d) विस्थापन अभिक्रिया 5 / 15 सोडियम हाइड्रॉक्साइड और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के बीच अभिक्रिया होने पर सोडियम क्लोराइड एवं जल बनते है। यह अभिक्रिया कहलाती है? (a) अवक्षेपण (b) उदासीनिकरण (c) अपघटन (d) विस्थापन 6 / 15 उभयधर्मी ऑक्साइड का एक उदाहरण दें। (a) Al2O3 (b) MgO (c) Na2O3 (d) Fe2O3 7 / 15 निम्नलिखित में कौन समीकरण संतुलित है? (a) Fe + Cl2 = FeCl3 (b) NH4NO2 = N2 + 2 H2`O (c) Fe + O2 = Fe2O3 (d) KBr + Cl2 = KCl + Br2 8 / 15 कैल्सियम कार्बोनेट के ऊष्मा द्वारा कैल्सियम ऑक्साइड एवं कार्बन डाइऑक्साइड में टूटने की अभिक्रिया किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है? (a) संयोजन अभिक्रिया (b) वियोजन एवं अपघटन अभिक्रिया (c) विस्थापन अभिक्रिया (d) उभय अपघटन अभिक्रिया 9 / 15 निम्नलिखित में कौन सा उत्पाद लेड नाइट्रेट को गर्म करने पर प्राप्त होता है? (a) O2 (b) NO2 (c) NO2 और N2 (d) NO2 और O2 10 / 15 निम्नलिखित में कौन समीकरण असंतुलित है? (a) H2 + Cl2 = 2 HCl (b) 2 KClO3 = 2 KCl +3 O2 (c) Pb(NO3)2 = PbO + NO2 + O2 (d) 2 H2 + O2 = 2 H2O 11 / 15 रासायनिक अभिक्रियाओं को व्यक्त किया जाता है? (a) संकेतों के रूप में (b) अनुसूत्रों के रूप में (c) समीकरणों के द्वारा (d) सरल सूत्रों के द्वारा 12 / 15 निम्नलिखित में कौन ऑक्सीकारक है? (a) H2 (b) CO (c) H2S (d) O2 13 / 15 लौह चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है? (a) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है। (b) क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रॉक्साइड बनता है। (c) कोई अभिक्रिया नहीं होती है। (d) आयरन लवण एवं जल बनता है। 14 / 15 निम्नांकित में रेडॉक्स अभिक्रिया कौन-सी है? (a) CaCO3 = CaO + CO2 (b) H2 + Cl2 = 2 HCl (c) CaO + 2 HCl = CaCl2 + H2O (d) NaOH + HCl = NaCl + H2O 15 / 15 उदासीन ऑक्साइड के दो उदाहरण लिखे । (a) ZnO और CaO (b) CO और H2O (c) NaO और MgO (d) Al2O3 और Fe2O3 Your score isThe average score is 40% LinkedIn Facebook 0% Restart quiz Please rate this quiz Thanks for rating! Send feedback 0% 0 votes, 0 avg 5 Class 10th Science Quiz 5 रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण 5 Name 1 / 15 रासायनिक अभिक्रिया के दौरान किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का ह्रास कहलाता है- (a) उपचयन (b) अपचयन (c) संक्षारण (d) इनमें से कोई नहीं 2 / 15 कैल्सियम कार्बोनेट के ऊष्मा द्वारा कैल्सियम ऑक्साइड एवं कार्बन डाइऑक्साइड में टूटने की अभिक्रिया किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है? (a) संयोजन अभिक्रिया (b) वियोजन एवं अपघटन अभिक्रिया (c) विस्थापन अभिक्रिया (d) उभय अपघटन अभिक्रिया 3 / 15 लौह चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है? (a) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है। (b) क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रॉक्साइड बनता है। (c) कोई अभिक्रिया नहीं होती है। (d) आयरन लवण एवं जल बनता है। 4 / 15 फेरस सल्फेट से निम्नांकित में कौन-सी धातु विस्थापित करेगी? (a) Sn (b) Cu (c) Zn (d) Ag 5 / 15 Fe2 O3 + 2 AI → Al2 O3 + 2 Fe ऊपर दी गई अभिक्रिया किस प्रकार की है? (a) संयोजन अभिक्रिया (b) द्विविस्थापन अभिक्रिया (c) वियोजन अभिक्रिया (d) विस्थापन अभिक्रिया 6 / 15 प्रतिक्रिया PbO + C → Pb + CO (a) PbO ऑक्सीकृत होता है (b) C, ऑक्सीकारक है (c) C, एक अवकारक है (d) यह रेडॉक्स प्रतिक्रिया नहीं है 7 / 15 इनमें से कौन ऑक्सीकारक एवं अवकारक दोनों है? (a) HNO2 (b) KCL (c) H2S (d) SO2 8 / 15 संगमरमर का रासायनिक सूत्र क्या है? (a) CaO (b) Ca(OH)2 (c) CaCO3 (d) इनमें से कोई नहीं 9 / 15 सोडियम हाइड्रॉक्साइड एवं हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के बीच अभिक्रिया के फलस्वरूप सोडियम क्लोराइड एवं जल बनने की क्रिया किस प्रकार की अभिक्रिया है? (a) संयोजन अभिक्रिया (b) उदासीनिकरण अभिक्रिया (c) अपघटन अभिक्रिया (d) विस्थापन अभिक्रिया 10 / 15 रासायनिक रूप से जंग है- (a) हाइड्रेटेड फेरस ऑक्साइड (b) हाइड्रेटेड फेरिक ऑक्साइड (c) सिर्फ फेरिक ऑक्साइड (d) कोई नहीं 11 / 15 नीचे दी गई अभिक्रिया के संबंध में कौन-सा कथन सही है- ZnO + C → Zn + CO (a) कार्बन अपचयित हो रहा है (b) ZnO अपचयित हो रहा है (c) कार्बन उपचयित हो रहा है (d) कार्बन मोनो-ऑक्साइड उपचयित हो रहा है 12 / 15 शाक-सब्जियों का विघटित होकर काम्पोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है? (a) ऊष्मा शोषी (b) ऊष्मा क्षेपी (c) उभयगामी (d) प्रतिस्थापन 13 / 15 उपचयन वह अभिक्रिया है जिसमें - (a) ऑक्सीजन का योग (b) हाइड्रोजन का वियोग (c) इलेक्ट्रान का त्याग (d) सभी 14 / 15 एक भूरे रंग का चमकदार तत्व ‘X’ को वायु की उपस्थिति में गर्म करने पर वह काले रंग का हो जाता है। तत्व ‘X’ का नाम बताए। (a) Na (b) Mg (c) Cu (d) K 15 / 15 SnCl2 है- (a) ऑक्सीकारक (b) अवकारक (c) ऑक्सीकारक एवं अवकारक (d) इनमें से कोई नहीं Your score isThe average score is 26% LinkedIn Facebook 0% Restart quiz Please rate this quiz Thanks for rating! Send feedback